भविष्य से इंसानो को कैसे बुलाए???
भविष्य से इंसानो को कैसे बुलाए ??? कुछ साल पहले लोग कहा करते थे की इंसान कुछ भी कर सकता है सिर्फ औरत को मर्द और मर्द को औरत नही बना सकता, पर आज इंसान वो भी कर सकता है....... अब उसे और दो चीजे करानि हैं l एक तो मौत के बारे में जानना है ,और दुसरा भविष्य के बारे में ..... हम मरे हुए इंसान को आज फिर से जिंदा नहीं कर सकते, और करना भी नही चाहिए क्योंकी ए निसर्ग चक्र को प्रभावित कर सकता है और पूरी की पूरी मानव जाती को ले डूब सकता है..... और अब दुसरी बात हमें भविष्य में जाना या भविष्य देखना बहुत हि पसंद है तभी तो हम भविष्य देखने के लिए तोते के पास जाते हैं..... ये तो हमारी अंधश्रद्धा है जो हमें करने के लिए उकसाती है खैर .... पर ..... क्या हम सच में भविष्य में जा सकते हैं l तो हा जा सकते हैं इसके कई उदाहरण हैंl पर में वो नही बताऊंगा l हमे भविष्य में जाने के लिए हमारा दिमाग खर्च करना पडेगा,पैसा खर्च करना पडेगा... कई सारी रीसर्च करणी होगी तब जागे हम ऐसा कोई मशीन बना पाए और इसकी कोई शाश्वती भी नही है की इतना कुछ करने के बाद भी वो मशीन सही तरीके से काम कर...