भविष्य से इंसानो को कैसे बुलाए???
कुछ साल पहले लोग कहा करते थे की इंसान कुछ भी कर सकता है सिर्फ औरत को मर्द और मर्द को औरत नही बना सकता, पर आज इंसान वो भी कर सकता है.......
अब उसे और दो चीजे करानि हैं l एक तो मौत के बारे में जानना है ,और दुसरा भविष्य के बारे में .....
हम मरे हुए इंसान को आज फिर से जिंदा नहीं कर सकते,
और करना भी नही चाहिए क्योंकी ए निसर्ग चक्र को प्रभावित कर सकता है और पूरी की पूरी मानव जाती को ले डूब सकता है.....
और अब दुसरी बात हमें भविष्य में जाना या भविष्य देखना बहुत हि पसंद है तभी तो हम भविष्य देखने के लिए तोते के पास जाते हैं.....
ये तो हमारी अंधश्रद्धा है जो हमें करने के लिए उकसाती है
खैर ....
पर .....
क्या हम सच में भविष्य में जा सकते हैं l
तो हा जा सकते हैं
इसके कई उदाहरण हैंl पर में वो नही बताऊंगा l
हमे भविष्य में जाने के लिए हमारा दिमाग खर्च करना पडेगा,पैसा खर्च करना पडेगा...
कई सारी रीसर्च करणी होगी
तब जागे हम ऐसा कोई मशीन बना पाए
और इसकी कोई शाश्वती भी नही है की इतना कुछ करने के बाद भी वो मशीन सही तरीके से काम करें....
इतना सब कुछ करने से अच्छा है की हम
भविष्य से ही इंसान को बुलाले....
जैसे आज हम भूतों को बुलाते हैं
ओम फट स्वाहा...
या तंत्र मंत्र कहते है ऐसा कुछ करने कि हमे जरुरत हीं नहीं हैं....
हमे सिर्फ भविष्य में रहने वाले इंसान कि तरह सोचना हैं
और उसे उसके बीते हुए कल को देखने के लिए उसे मजबुर करना हैं, या तो उसके मन में उत्सुकता पैदा करणी होगी
और उसे भविष्य से भुतकाल मे वापस बुलाना होगा........
पर बुलाए तो बुलाए कैसे??
या तो हम उन्हे खाने पर बुला सकते हैं l
पर मुझे नहीं पता की वो क्या खाते हैं, क्योंकी रासायनिक खतों(chemical fertilizer) कि वजह से खेती तो अब नहीं होती होगी l
अब तुम फल खाते हो या धूप, या तुम खुद से ही ऊर्जा (atp) बनाते हो मैं नहीं जानता l
पर एक इंसान होने की वजह से उत्सुकताए तो बहुत हैं l
के तुम लोग टाईम ट्रैवल (time travel) कैसे करते हों l
तुम भूत और भविष्य में कैसे जाते हो l
क्या तुम अब भी पृथ्वी पर ही रहते हो या कही और शिफ्ट हो चुके हो l
पता नहीं तुम तक मेरी लिखी ये बाते पहुँच भी पाएंगी या नहीं l
देखो खुदा कि बात और हैं ना ही किसी ने खुदा को देखा हैं ना हि मै खुदा कि वजुत पर संदेह कर रहा हुं l
क्योंकी मै लाखों करोडो लोगो कि आस्था के साथ नहीं खेलना चाहता हुं l
मेरे लिए तो खुदा तुम ही हो, पर तुम तो इसी मानव के वंशज हो और ये मानव उस खुदा के वंशज हैं ईस हिसाब से तो हम सब खुदा ही हुए l
खैर..... जाने देते हैं...
वक्त मिले तो इसे पढ़ना जरूर....
और पढ़ लिया तो मिलना जरूर....
तुम्हारा वजुद बनाने वाला,
देव खरात.....
Comments
Post a Comment